Jharkhand Nursing Counselling 2023 1st Round (ANM/GNM/B.Sc Nursing)

Jharkhand Nursing Counselling 2023 का इंतज़ार कर रहे सभी अभियर्थिओं के लिए JCECEB Board ने बहुत बड़ी खुशखबरी ले कर आया है। JCECEB ने Jharkhand Nursing Counselling 2023 (ANM/GNM/B.Sc Nursing) का काउंसलिंग का तिथि जारी कर दिया है। वैसे अभ्यार्थी जो नर्सिंग प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा 2023 में शामिल होना चाहते हैं वे JCECEB के Official Website पर जाकर दिनांक 23 सितम्बर 2023 से 25 सितम्बर 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। आप इस पेज पर सीधे लिंक के माध्यम से इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

JCCEB बोर्ड के द्वारा ANM/GNM/B.Sc Nursing के लिए Counselling का एक नया लिस्ट जारी किया गया है इस लिस्ट में जिन अभियर्थिओं का नाम है वही अभ्यार्थी Jharkhand Nursing Counselling 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते है। Counselling का नया लिस्ट भी जारी कर दिया गया है काउंसलिंग अप्लाई करने से पहले अभियार्थी लिस्ट में नाम जरूर देख लें। अपना नाम लिस्ट में चेक करने के लिए निचे दिए गए लिंक (PDF List) को क्लिक कर के देख सकते हैं।

Jharkhand Nursing Counselling 2023

JCECEB Jharkhand Nursing Counselling 2023: Details

ArticleJharkhand Nursing Counselling 2023
AuthorityJharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board (JCECEB)
ExamJharkhand Nursing Entrance Competitive Examination 2023
CourseANM/GNM/B.Sc Nursing Course
Course DurationANM 2 Years, GNM 3 Years, B.Sc 4 Years
Counselling Apply ModeOnline
Counselling Start Date23 September 2023
Counselling Last Date25 September 2023
Official Websitehttps://jceceb.jharkhand.gov.in

Jharkhand Nursing Online Counselling 2023

  • Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board (J.C.E.C.E.B.) द्वारा Nursing ANM/GNM पाठ्यक्रम हेतु शैक्षणिक वर्ष 2023 में नामांकन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का कार्य J.C.E.C.E.B. द्वारा ही किया जाएगा।
  • JCECEB के द्वारा Result के प्रकाशन के बाद, CML रैंक एवं Category रैंक के अनुसार योग्य उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
  • उम्मीदवारों को Rank के मापदंड पर अलग – अलग तिथि पर Counselling के लिए बुलाया जायेगा।
  • यदि अनुशंसित के प्रवेश के बाद सीटें खाली रहती हैं पहले दौर की काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों की काउंसलिंग का दूसरा दौर आयोजित होगा।
  • इस काउंसलिंग में जिन उम्मीदवारों ने 1st Round के माध्यम से प्रवेश लिया है काउंसलिंग में भी अपने पाठ्यक्रम या संस्थान को बदलने के लिए भाग ले सकते हैं।

Jharkhand Nursing Counselling 2023 (1st Round) : Important Dates

Jharkhand Nursing Counselling 2023Jharkhand Nursing Counselling 2023

JCECEB बोर्ड के द्वारा Jharkhand Nursing Counselling 2023 (ANM/GNM/B.SC) 1st Round का आयोजन दिनांक 23.09.2023 से 25.09.2023 तक ऑनलाइन किया जायेगा। जिन अभ्यार्थियों ने नर्सिंग (ANM/GNM/B.SC) का फॉर्म भरा था और जिनका नाम जारी किये गए लिस्ट में है उन लोगो के लिए Online College Choose करने का मौका है। अभ्यार्थी को CML Rank & Cat. Rank के आधार पर सरकारी एवं गैर सरकारी कॉलेज मिलेगा। Jharkhand Nursing Counselling 2023 1st Round का महत्वपूर्ण दिनांक निचे लिस्ट में दिया गया है।

ActivityDate
Online Counselling Starting Date23.09.2023
Online Counselling Closing Date25.09.2023
Issue of Provisional seat Allotment Letter27.09.2023
Documents Verification and Admission Date30.09.2023

How to Apply Jharkhand Nursing Online Counselling 2023?

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। (Go Official Website.)
  • http://jceceb.jharkhand.gov.in/
  • नर्सिंग काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें। (Click the Nursing Counselling Link.)
  • छात्र उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड प्राप्त करें इस लिंक पर क्लिक करें। (Click Students can get a Username and Password from this link.)
  • Sign In पर क्लिक करें. (Click Sign In.)
  • उपयोगकर्ता नाम भरें (Fill Username & Password For Login.)
  • अपना विवरण भरें (Fill Your Details)
  • ऑनलाइन काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करें ( Pay Online Counselling Fee)
  • अपना पाठ्यक्रम विवरण और संस्थान चुनें. (Select Your Course Details and Institute)
  • अपना ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म जमा करें। (Submit Your Online Counselling Form.)
  • भविष्य के लिए अपना ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म और भुगतान पर्ची प्रिंट करें। (Print Your Online Counselling Form And Payment Slip For the Future.)

Required Document for Online Counselling 2023

  • Application Number.
  • Date of Birth
  • User Name ( If Already Registered )
  • Password ( If Already Registered )
  • Course Name.
  • Institute Name.

Jharkhand Nursing Counselling Fee 2023

सामान्य / ईडब्ल्यूएस / बीसी- I / बीसी- II श्रेणी के सफल उम्मीदवार को ₹ 400/- तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति ( सभी श्रेणियां) श्रेणी के सफल उम्मीदवार को ₹ 250/- Online Counselling Fee जमा करना होगा। Counselling में भाग लेने के लिए क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग का उपयोग करके काउंसलिंग के लिए भुगतान कर सकते हैं । एक बार भुगतान किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

CategoryCounselling Fee
GEN/EWS/BC-1/BC-2Rs. 400/-
ST/SC/FemaleRs. 250/-

Useful Important Link

Counselling Apply Link   👉👉👉 ANM GNM Link B.Sc Nursing Link

Counselling List (PDF)   👉👉👉ANM/GNM Nursing ,B.Sc Nursing Basic, B.Sc Nursing Post Basic

Counselling Notice   👉👉👉  Click Here

Official Notice   👉👉👉   Click Here

Also Read >>>>>

निष्कर्ष :- Jharkhand Nursing Online Counselling 2023

इस पोस्ट के माध्यम से उन विद्यार्थियों को जानकारी देने का प्रयाश किया गया है जिन्होंने ने Jharkhand Nursing Online Counselling 2023 का फॉर्म भरा था। उन विद्यार्थियों का काउंसलिंग लिस्ट जारी की गई है , जिन विद्यार्थी का नाम काउंसलिंग लिस्ट में है वही काउंसलिंग के लिए Apply कर सकते हैं। मुझे आशा है की यह पोस्ट को पढ़कर एक जरुरी सुचना मिला होगा तो यदि आपके दोस्त भी Jharkhand Nursing Online Counselling 2023 का फॉर्म भरा था तो उनके पास और अपने व्हाट्सअप ग्रुप में भी जरूर शेयर कर दें। ताकि जिन विद्यार्थी को इसके बारे में अभी तक नहीं पता है उन्हें भी जानकारी मिल सके। धन्यावाद !

1 thought on “Jharkhand Nursing Counselling 2023 1st Round (ANM/GNM/B.Sc Nursing)”

Leave a Comment