Option Trading for Beginners in Hindi Iऑप्शन ट्रेडिंग इन हिंदी 2023

Option Trading for Beginners in Hindi :- अधिकतर लोग ज्यादा पैसे कमाने की लालच में Option Trading करते हैं, खास कर वे जो अभी Stock Market में एकदम नए हैं और ये नए लोग Option Trading में अपना अधिकतर  पैसा गवा देते है । और कहते है की stock market एक जुआ है, यंहा सब का Loss होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुवे हमारे टीम ने Option Trading for Beginners in Hindi के लिए एक blog का सीरीज बनाया है। जो Beginners के लिए बहुत आसान कर देगा I Option Trading को सीखने के लिए वो कहते है ना :-

जो Stock Market में knowledge ले के आता है वो पैसा ले के जाता है और
जो Stock Market में पैसा ले के आता है वो knowledge ले के जाता है I

तो इसी के साथ शुरू करते हैं Option Trading for Beginners in Hindi

Option Trading for Beginners in Hindi Iऑप्शन ट्रेडिंग इन हिंदी 2023

Option Trading for Beginners in Hindi

जो भी नए लोग Stock Market में आए है उन्हें मेरे टीम की तरफ से सलाह है की शुरुआत में आप Equity में ही Trade करें, कम से कम 6 महीना में जब chart का आपको अच्छे से ज्ञान हो जाए तो Option Trading कर सकते है। तो चलिए जानते हैं शुरू से

Option Trading  क्या होता है ?

Option Trading को समझना नए लोगो के लिए थोड़ा मुश्किल होता है पर जहां paisachaltahai.com  आपको साथ दे वहां आपको डरने की कोई जरुरत नहीं है I Option trading एक ऐसा contract होता है जो हमे derivatives में trade करने का मौका देता है। जहां हमारा profit unlimited (लाभ अनगिनत) होता है और जो हानि है वह हमारा लगाया हुआ पैसा होता है I

चलिए इसको एक उदाहरण से समझते हैंआपको एक Rs. 80000 का Red Colour का Apple फोन खरीदना है और आप दुकान में जाते हैं I
और उसी समय आपका दोस्त आपको call करके बोलता है कि अगले सप्ताह Apple की Phone की कीमत बढ़ने वाली है।

उसके बाद आप शहर के और भी दुकान में पता लगाते हैं कि शहर में कहीं भी Red colour का apple का phone नही है साथी आपको पता है कि price बढ़ने वाला है और आपको भी लगता है कि Apple Phone का price बढ़ेगा। और दुकान वाला बोलता है आपको हम Red colour वाला apple phone अगले सप्ताह देंगे।तो आप दुकानदार को 10000 रु Advance देकर दुकानदार के साथ एक Contract Sign करते हैं।

Contract Sign करने के बाद अगले सप्ताह Phone की कीमत बढ़कर 95,000 रु भी हो जायेगा तो दुकानदार आपको Apple Phone 80,000 रु में ही देगा क्योंकि वह आपके साथ 80,000 रु का Contract Sign कर लिया है साथ ही यदि फ़ोन का कीमत घटकर 70,000 रु भी हो जायेगा तो वह आपको 80,000 रुपये में ही देगा। अब अगले सप्ताह phone की कीमत नीचे गिर गई 80,000 से 75,000 हो गई।

अब दुकानदार आपको वह Contract दिखाता है और बोलता है कि आपको यह फ़ोन 80000 रु में ही खरीदना होगा या तो Advance का 10,000 रु को भूल जाना होगा
इसी उदाहरण में
i) आप जो पैसा दिए 10,000 वह Premium हो गया जो की Option को खरीदने में लगता है।

ii) 80,000 और 75,000 strike price हो गया।

iii) जो दुकानदार था वह Derivative हो गया

 Option Trading के प्रकार

Option Trading for Beginners in Hindi Iऑप्शन ट्रेडिंग इन हिंदी 2023

Option Trading दो प्रकार के होते है :- 

i) Call option trading (CE)
ii) Put option trading (PE)

1. Call Option Trading क्या होता है ?

Call option trading (CE) वैसे लोग करते हैं जिनको लगता है की आने वाले समय में स्टॉक मार्केट में तेजी आने वाली है। Call option trading (CE) को मुख्यतः दो इंडेक्स में ही होता है जिसमे NIFTY 50 तथा BANKNIFTY में होता है। साथ ही कुछ बड़े बड़े स्टॉक्स में भी है जैसे ITC , TCS , RELIANCE इत्यादि I

चलिए अब एक उदहारण के माध्यम से समझते हैं। माना की आप NIFTY 50 में TRADE करने जा रहे हैं। अभी NIFTY 50 18000 के स्ट्राइक प्राइस पर ट्रेड कर रहा है अब आपको लगता है की यहाँ से मार्केट में तेजी आएगी तो आप 18000 , 18050 , या 18100 के स्ट्राइक प्राइस का CALL OPTION (CE) खरीदेंगे जिसके लिए आपको एक कीमत चुकानी होगी जितना की उस स्ट्राइक प्राइस प्रीमियम होगा। अगर यहाँ से मार्किट ऊपर जाएगी तो आपको प्रॉफिट होगा और यदि मार्केट निचे जाती है तो आपको नुकसान होगा।

2. Put Option Trading  क्या होता है ?

Put option trading (PE) वैसे लोग करते हैं जिनको लगता है की आने वाले समय में स्टॉक मार्केट में तेजी आने वाली है। Put option trading (PE) को मुख्यतः दो इंडेक्स में ही होता है जिसमे NIFTY 50 तथा BANKNIFTY में होता है। साथ ही कुछ बड़े बड़े स्टॉक्स में भी है जैसे ITC , TCS , RELIANCE इत्यादि I जिस तरह CE में उदाहरण से समझे तजे ठीक उसी प्रकार PE को भी समझेंगे I माना की आप NIFTY 50 में TRADE करने जा रहे हैं।

अभी NIFTY 50 18000 के स्ट्राइक प्राइस पर ट्रेड कर रहा है अब आपको लगता है की यहाँ से मार्केट में मंदी आएगी तो आप 18000 , 17950 , या 17900 के स्ट्राइक प्राइस का PUT OPTION (PE) खरीदेंगे जिसके लिए आपको एक कीमत चुकानी होगी जितना की उस स्ट्राइक प्राइस प्रीमियम होगा। अगर यहाँ से मार्किट ऊपर जाएगी तो आपको नुकसान होगा और यदि मार्केट निचे जाती है तो आपको प्रॉफिट होगा।

Option Trading for Beginners in Hindi के कुछ महत्वपूर्ण Terms :- 

1. Premium :- Option के Contract को खरीदने में कितना पैसा लगा उसे ही प्रीमियम कहते हैं।
2. Stock Simble :- स्टॉक सिम्ब्ल का मतलब यह होता है की ऑप्शन खरीदने के समय स्टॉक या इंडेक्स की पहचान के लिए उपयोग किया जाने वाला सिंबल जैसे :-

NIFTY 18000 CE 
NIFTY 18050 CE
NIFTY 17950 PE
BANKNIFTY 42650 CE
BANKNIFTY 424500 PE

3.  Expiary :- वह तिथि जिसमे सभी ऑप्शनस CONTRACT का वैल्यू जीरो हो जायेगा उसे Expiary Day यानि समाप्ति तिथि कहते हैं।

  • यह समाप्ति तिथि हर सप्ताह तथा हर महीना का होता है।\
  • सप्ताह के हर Thrusday ( गुरुवार ) को साप्ताहिक समाप्ति होती है। इस दिन साप्ताहिक Option Contract का Value जीरो हो जाता है।
  • महीना के हर Last वाला Thrusday को महीना का समाप्ति तिथि होती है। इस दिन Monthly Contract का Value जीरो हो जाता है।

4.  Strike Price :- वह प्राइस जिसपर आप Option खरीद सकते हैं। जैसे :-

17500 Strike price
17850 Strike Price
18000 Strike Price
18050 Strike Price
18100 Strike Price

Option Trading के लाभ

  • कम पैसे के साथ आप Option Trading कर सकते हैं।
  • Option Trading का उपयोग हेजिंग के लिए किया जाता है।
  • आप Option Trading किसी भी मार्केट Candition में कर सकते हैं चाहे मंदी हो या तेजी।
  • बहुत ज्यादा Flexibility तथा Liquidity देती है।

Option Trading के नुकसान

  • यह सबसे जोखिम वाला फील्ड है। .स्टॉक मार्केट का ( Stock , Bond , Mutual Fund ) से भी ज्यादा जोखिम है।
  • मार्केट किस ओर जाएगी यह अनुमान करना सबसे कठिन होता है। अगर अनुमान सही होता है तो आपको लाभ होगा और यदि गलती से भी अनुमान गलत हो गया तो बहुत ज्यादा नुकसान देकर जा सकती है।

Leave a Comment