2023 में पेटीएम से पैसे कैसे कमाए – 8 बेहतरीन तरीके

आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की 2023 में पेटीएम से पैसे कैसे कमाए(paytm se paise kaise kamaye )। covid-19 के बाद से ऑनलाइन पैसा कमाने की ओर लोगो का काफी रुझान बढ़ गया है। क्योंकि covid-19 में बहुत से लोगो को अपना जॉब छोड़ना पड़ा था। इसीलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको घर बैठे पैसा कैसे कमाए , पेटीएम से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताएँगे क्योंकि पेटीएम हमेसा कुछ न कुछ ऑफर लाते रहता है।

पेटीएम के द्वारा नया नया ऑफर लाना बहुत आसान बात है क्योंकि पेटीएम online transaction के मामले में भारत का सबसे बड़ा App है। इसमें हर रोज कुछ न कुछ ऑफर आते रहते हैं जिससे आप अपने मोबाइल के द्वारा पैसा कमा सकते हैं।

2023 में पेटीएम से पैसे कैसे कमाए - 8 बेहतरीन तरीके paytm se paisa kaise kamaye

यदि पेटीएम App के बारे में बात करे तो पेटीएम App बहुत विश्वशनीय है क्योंकि पेटीएम को मैं पिछले 4-5 सालो से online transaction के लिए उपयोग कर रहा हूँ। जिससे मैंने काफी अच्छा खाशा पैसा कमाया हैं इसीलिए मैंने सोचा क्यों न आप भी इस App को उपयोग कर के पैसा कमाए। इस App के माध्यम से मैंने जिन तरीको को अपनाकर पैसा कमाया है उन सभी तरीकों को इस पोस्ट में बताऊंगा। पेटीएम से पैसे कैसे कमाए (paytm se paise kaise kamaye) , पेटीएम से ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके।

Paytm App Online Transaction के अलावा बहुत से कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है जैसे आप अपने प्रतिदिन के इस्तेमाल होने वाले सामान ऑनलाइन खरीद सकते हैं। पेटीएम के जरिये कुछ भी सामान खरीदने पर कैशबैक मिलता है इसके अलावा आप Money Transaction , मोबाइल रिचार्ज , DTH Recharge , Bill Payment इत्यादि कर के कैशबैक के रूप में आप पेटीएम से पैसा कमा सकते हैं।

पेटीएम ऐप क्या है ? What is Paytm

पेटीएम ऐप, भारत में एक प्रमुख Digital Payment Application है जिसने ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान की सुविधा को आसान बना दिया है। यह App आपको विभिन्न वित्तीय लेन-देन कार्यों को सुरक्षित और तेज़ी से करने का अवसर प्रदान करता है। Paytm का Full Form नाम है :- Pay Through Mobile । पेटीएम App के फाउंडर विजय शेखर शर्मा हैं।

जिन्होंने पहले Paytm को 2010 में एक Online Mobile Recharge Website के रूप में शुरू किया था लेकिन आज इसमें मोबाइल रिचार्ज से लेकर Shopping, Gameing और Payment Bank तक की सुविधा उपलब्ध है। मोबाइल फ़ोन पर पेटीएम App का उपयोग करके आप अपने बैंक खाते को Conect कर सकते हैं और आसानी से विभिन्न वेबसाइट्स पर भुगतान कर सकते हैं।

आज के समय लगभग सभी Android Mobile User इसका उपयोग करते है क्योकि इसमें Paytm Payment Bank के साथ Paytm Wallet की भी सुविधा  दी गयी है जिससे आप Mobile Recharge, Ticket Booking, Bill Payment, DTH Recharge, Credit Card Payment, FASTag Recharge, Gas Cylinder Booking, Money Transfer, Shopping, Game के अलावा भी बहुत से काम कर सकते है।

Paytm के उपयोग से न सिर्फ आपका समय बचता है बल्कि PM MODI के द्वारा शुरू किये गए Cashless India बनाने के सपनो को साकार करने मे भी मदद मिलती है। यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो पेटीएम के द्वारा अपना DeMAT Account Open करवा सकते हैं , जिसमे आपको एक साल तक Free Brokrage मिलता है।

पेटीएम कैसे डाउनलोड करें

2023 में पेटीएम से पैसे कैसे कमाए - 8 बेहतरीन तरीके

पेटीएम ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है और निम्नलिखित चरणों का पालन करके आप इसका उपयोग कर सकते हैं:

Step-1 : Android यूजर अपने फ़ोन के Play Store में जाएँ और Iphone यूजर अपने फ़ोन के App Store में जाएँ।
Step-2 : Play Store या App Store में पहुंचने के बाद, आप सर्च बॉक्स में “पेटीएम” लिखकर एंटर करें।
Step-3 : सर्च के परिणाम में, पेटीएम ऐप का Icon दिखेगा। उसे चुनें और “इंस्टॉल” बटन पर क्लिक करें।

Step-4 : आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक करने के बाद ऐप के डाउनलोड और इंस्टॉलेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा। आपके स्मार्टफोन के स्क्रीन पर दिखने वाले निर्देशों का पालन करें और थोड़ी देर में पेटीएम ऐप आपके डिवाइस पर इंस्टॉल हो जाएगा।
Step-5 : पेटीएम ऐप को सफलतापूर्वक इंस्टॉल करने के बाद, आपको ऐप को खोलकर लॉग इन या साइन अप करना होगा। आप अपनी मोबाइल नंबर और आवश्यक जानकारी के साथ साइन अप कर सकते हैं या पहले से मौजूद खाते से लॉग इन कर सकते हैं।

इस तरह, आप पेटीएम ऐप को आसानी से अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं और विभिन्न वित्तीय लेन-देन कार्यों को सरलता से कर सकते हैं।

नोट :- पेटीएम App को डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें👉 Download Now

पेटीएम ऐप का उपयोग कैसे करें ?

पेटीएम ऐप का उपयोग करना बहुत ही सरल है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके आप आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं:

Step-1 : पहले आपको अपने स्मार्टफोन के ऐप स्टोर से पेटीएम ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करना करें।
Step-2 : ऐप को खोलने के बाद, आपको एक खाता बनाने के लिए साइन अप करना होगा और अगर पहले से ही एक खाता है तो लॉग इन करना होगा।
Step-3 : आपके खाते में पैसे डालने के लिए आपको अपने बैंक खाते को पेटीएम ऐप से कनेक्ट करना होगा।
Step-4 : आप अब विभिन्न वेबसाइट्स पर खरीदारी करने, बिल भुगतान करने और अन्य लेन-देन कार्यों को पूरा करने के लिए पेटीएम ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

पेटीएम से पैसे कैसे कमाए 2023 – Paytm se paise kaise kamaye

पेटीएम एक डिजिटल पेमेंट ऐप है जिसका उपयोग न केवल पैसों के भुगतान में किया जा सकता है, बल्कि आप इसका उपयोग पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं। यहाँ Paytm se paise kaise kamaye पर कुछ तरीके दिए गए हैं जिनका उपयोग करके आप पेटीएम से पैसे कमा सकते हैं:

Cashback and Offers

Paytm App पर आपको विभिन्न ऑफर्स और कैशबैक मिलते रहते हैं। आप विभिन्न ऑनलाइन खरीदारियों पर शॉपिंग करके या सर्विसेज का उपयोग करके कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। ये ऑफर्स आपके ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका हो सकता है।

Referral Program

2023 में पेटीएम से पैसे कैसे कमाए - 8 बेहतरीन तरीके

Paytm App का रेफरल प्रोग्राम भी आपको Refer and Earn करके (cashback) पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता है। आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपने रेफरल लिंक को शेयर करके उन्हें पेटीएम ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। जब आपका रेफरल पार्टनर App को Install करता है और उसका पहला लेन-देन कार्य संपन्न करता है, तो आपको 100 रूपये cashback या इससे अधिक cashback मिल सकता है।

Bill Payment और Recharge

Paytm App के माध्यम से आप अपने बिजली, गैस, मोबाइल या अन्य बिल का भुगतान कर सकते हैं और इसके बदले में cashback प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने रिचार्ज और बिल भुगतान के लिए पेटीएम ऐप का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं।

डिजिटल वॉलेट से लेन-देन

Paytm App का उपयोग विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं और व्यापारिक स्थानों में लेन-देन के लिए भी किया जा सकता है। आप अपने Paytm Wallet का उपयोग करके विभिन्न व्यापारिक लेन-देन कार्यों को सरलता से कर सकते हैं और इसके बदले में पैसे कमा सकते हैं।

Money Transfer करके

पेटीएम में मनी ट्रांसफर भी एक अच्छा तरीका है पैसे कमाने का क्योकि Paytm में UPI से ट्रांजक्शन करने पर आपको अच्छे Cashback मिलते है UPI के लिए इसमें तमाम तरह के ऑफर आते रहते है। जिसमें UPI से किसी दूसरे बैंक एकाउंट में पैसे भेजना, स्कैन करके पैसे भेजना या मर्चेंट को Wallet या बैंक से पैसे भेजना सभी तरह के Transection पर आप पैसे कमा सकते है। इन सभी तरह से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको ऑफर देखना होगा कि कितने रूपये के Transection पर कितने रूपये cashback मिल रहा क्योकि इसमें Amount के ऊपर Cashback निर्धारित होता है।

यह भी जानें :-

Paytm First Game खेलकर

आपने अक्सर सुना होगा कि गेम खेलकर पैसे कमाए लेकिन आपने शायद ये नही सुना होगा कि पेटीएम में Paytm First Game से भी पैसे कमा सकते है। Paytm App में आपको नीचे एक ऑप्शन मिलता है Paytm First Game जिसमें आपको बहुत तरह गेम मिलती है जिसे खेलकर आप पेटीएम प्वांइट और cashback कमा सकते है। इसके लिए आपको Paytm First Game App को डाऊनलोड करना होगा अपने मोबाइल नंबर या पेटीएम एकाउंट Login करना होगा I

इसमें आपको स्पिन करके पैसे कमाने के साथ अपने मन पसंद गेम खेलकर मनोरंजन करते हुए पैसे कमाने का मौका मिलता है। इस गेम को खेलने के अलावा Paytm First Game से रेफर करके पैसे कमा सकते है Paytm First Game से कमाए पैसे आप अपने पेटीएम Wallet में बहुत आसानी से ट्रांसफर कर सकते है। Paytm Refer and Earn के जरिये पैसा कमाने का अच्छा माध्यम है।

पेटीएम पर अपने प्रोडक्ट बेंचकर

अगर आप कुछ भी प्रोडक्ट बनाते है तो आप उस प्रोडक्ट को Paytm के जरिए ऑनलाइन सेल कर सकते है यहाँ पर बहुत से लोग खुद अपने प्रोडक्ट बनाते है और Paytm पर सेल करते है अगर आप इस तरह के प्रोडक्ट नही भी बना सकते है तो Product कही से Buy करके भी Paytm पर सेल कर सकते है। यह एक ऑनलाइन बिज़नेस से आय का श्रोत हो सकता है।

यहाँ जितने भी बडे दुकानदार है वो अपने प्रोडक्ट खरीद कर लाते है कुछ दुकान के जरिए सेल करते है और कुछ Paytm के जरिए ऑनलाइन सेल करते है इसी तरह आप भी अपने प्रोडक्ट सेल करके पेटीएम से पैसे कमा सकते है अगर आप दुकान नही भी खोलना चाहते है तो सिर्फ ऑनलाइन तरीका ही Use कर सकते है।

Demat अकाउंट खोलकर

यदि आप शेयर मार्किट में निवेश करते हैं तो या निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले एक Demat अकाउंट खुलवाना पड़ेगा। इस लिए यदि आप Demat अकाउंट पेटीएम से खुलवाते हैं तो आपको फ्री में Demat अकाउंट खुल जायेगा साथ ही Refer and Earn के द्वारा पेटीएम से पैसा कमा सकते हैं। आप अपने किसी दोस्त को अपने Demat अकाउंट के रेफेरल लिंक से उसका Demat अकाउंट खोल देते हैं तो आपको रेफेर करने के बदले कमिसन के रूप में कुछ पैसा मिलेगा जिससे आप अच्छा खाशा पैसा कमा सकते हैं।

Paytm से Demat अकाउंट खोलने के लिए इस लिंक को क्लिक करें👉 Download Now
Angel One से Demat अकाउंट खोलने के लिए इस लिंक को क्लिक करें👉Download Angel One

सुरक्षा की दृष्टि से पेटीएम

पेटीएम ऐप अपनी ऊंची सुरक्षा मानकों के लिए प्रसिद्ध है। यह आपकी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रूप से संरक्षित रखता है और ऑनलाइन लेन-देन को सुरक्षित बनाता है। इसके अलावा, यह आपकी लेन-देन विवरणों को भी गोपनीयता में रखता है ताकि कोई अनधिकृत पहुंच ना सके।
पेटीएम के द्वारा कभी भी आपके अकाउंट से एक्स्ट्रा चार्जेज के रूप में पैसा नहीं लिया जाता है।

निष्कर्ष – पेटीएम से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको पेटीएम से पैसे कैसे कमाए इसके कुछ तरीको के बारे में बताया है। पेटीएम से पैसे कमाने के तरीके के बारे में भी इस पोस्ट में पूरा विस्तार से बताया गया है , पेटीएम से पैसे कमाने के आसान तरीको को एक एक कर के बताया गया है जिसके माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं। आशा करता हूँ ये जानकारी Paytm se paise kaise kamaye आपके लिए मददगार रही होगी जिससे आप भी पेटीएम से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पायेगे। ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp, Telegram पर शेयर करें I

यह भी जानें :-

 

5 thoughts on “2023 में पेटीएम से पैसे कैसे कमाए – 8 बेहतरीन तरीके”

  1. Paytm se Demat account kaise khole is topic par ek article likhiye n kyonki main share market me invest karna chahta hun jiske liye main Paytm se hi demat account kholna chahta hun . Paytm app ko main bahut dino se use kar raha hun to mujhe Paytm par pura biswas hai.

    Reply

Leave a Comment