बम्बई स्टॉक एक्सचेंज I BSE Kya Hai In Hindi 2023

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है। साथ ही बम्बई स्टॉक एक्सचेंज एशिया का भी पहला स्टॉक एक्सचेंज है बम्बई स्टॉक एक्सचेंज को BSE भी कहा जाता है I BSE का स्थापना 9 जुलाई 1875 को महाराष्ट्र में हुआ था I भारत के स्वतंत्रता के बाद भारत सरकार ने 1956 में BSE को शेयर बाजार का मान्यता दिया था। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज 417 शहरों तक फैला हुआ है। BSE भारतीय शेयर बाजार के दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज में से एक है।

जिसमे दूसरा स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज है। जिसे NSE भी कहा जाता है। BSE ने भारत को अंतर्राष्टीय स्तर पर अंतर्राष्टीय वित्तीय बाजार में श्रेष्ठ स्थान पाने में अपनी अहम् भूमिका अदा की है। साथ ही बसे ने खुदरा ऋण बाजार सहित भारत के पूंजी बाजार को विकसित करने में मदद की है।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज I BSE Kya Hai In Hindi 2023

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज कैसे काम करता है ?

सन 1995 में बम्बई स्टॉक एक्सचेंज एक ओपन फ्लोर से एक इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग सिस्टम में परिवर्तन हो गया। यदि इलेक्टॉनिक ट्रेडिंग सिस्टम की बात करें तो विश्व में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग सिस्टम अमेरिका में है । अमेरिका में न्यूयोर्क स्टॉक एक्सचेंज जैसे बड़े-बड़े स्टॉक एक्सचेंज हैं। आज के वर्तमान समय में इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग सिस्टम का वित्तीय उद्योग में काफी ज्यादा क्रेज है।

यह कम त्रुटियां , तेज निष्पादन , और पारम्परिक की तुलना में बेहतर सेवा प्रदान करता है। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज की सिक्योरिटीज सूचि में स्टॉक , स्टॉक फ्यूचर , स्टॉक ऑप्शन ,इंडेक्स फ्यूचर , इंडेक्स ऑप्शन और साप्ताहिक विकल्प शामिल है।

सेंसेक्स क्या होता है ? (What Is Sensex In Hindi)

सेंसेक्स दो शब्दों से मिलकर बना है – जिसमे पहला शब्द Sensitivity और दूसरा शब्द है Index ! इन दोनों शब्दों को मिलाकर सेंसेक्स कहते हैं। सेंसेक्स बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का एक सूचकांक है। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कम्पनयों के शेयरों के कीमतों में होने वाले उतार चढ़ाव को सेंसेक्स ही सूचित करता है। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में 5500 से ज्यादा कंपनियां पंजीकृत हैं।

लेकिन उनमे से 30 सबसे बड़े और सबसे सक्रिय कंपनी को ही सेंसेक्स के अंतर्गत रखा जाता है। यदि कोई कंपनी बेहतर प्रदर्सन करती है तो उसके शेयर के कीमत बढ़ जाती है तो शेयर बाजार में तेजी (Bullish) आती है। यदि कोई कंपनी अच्छी तरह से अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट नहीं कर पाती है तो उसके शेयर के भाव में गिरावट होती है जिसे मंदी (Bearish) कहते हैं।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का इतिहास (History Of BSE In Hindi)

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना 1875 में भारत की मुंबई में हुई थी I मुंबई में एक बरगद के पेड़ के नीचे कुछ लोग एकत्र होकर शेयरों की खरीद –बिक्री करना शुरू किये। सबसे पहले बहुत काम लोग ही शेयर खरीद बिक्री करते थे उसके बाद धीरे– धीरे लोगों की संख्या बढ़ने लगी तो शेयरों के भाव बढ़ने लगे और लोगो को फायदा होने लगा और यह फायदा देख कर और भी बहुत से लोग शेयर में निवेश करने लगे जिससे उस स्थान पर जगह की कमी होने लगी। इसीलिए लेन–देन के लिए एक नए स्थान को खोजा गया, जो आगे चलकर दलाल स्ट्रीट के नाम से प्रसिद्ध हुआ I आज इसी दलाल स्ट्रीट में BSE का Tower है।

BSE की स्थापना प्रेमचंद रॉयचंद जी ने 9 जुलाई 1875 में 300 लोगों के साथ मिलकर किये थे। शुरुवात के समय में BSE का नाम The Native Stock Broker Association था, जिसे बाद में बदलकर Bombay Stock Exchange कर दिया गया।

1992 से पहले शेयरों का लेन–देन दस्तावेजों के द्वारा मुंबई के दलाल स्ट्रीट में होता था। उस समय लोगो को किसी कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए स्टॉक एक्सचेंज के पास बहुत बड़ी लाइन में खड़ा होना पड़ता था , तब वे लोग शेयर खरीद पाते थे और कभी कभी तो इतना ज्यादा भीड़ हो जाता था की लास्ट में खड़े व्यक्ति का बारी आने तक उस शेयर का भाव बहुत अधिक बढ़ जाता था। इसी प्रकार शेयर बेचने के समय भी बहुत दिक्कत होता था I

जिससे शेयर एक्सचेंज करने में समय बहुत अधिक लगता था क्योंकि दस्तावेजों को निवेशकों के पास पहुँचने में लगभग 5–6 महीने का समय लग जाता था। स्टॉक एक्सचेंज में बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण शेयर बाजार में बहुत ज्यादा स्कैम होने लगा था।

NSE और BSE में क्या अंतर है ?

भारत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दो विभिन प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है दोनों एक्सचेंज भारतीय पूंजी बाजार के लिए महत्वपूर्ण है। वित्तीय उपक्रम के आधार पर NSE एक इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज है जो ऑनलाइन वित्तीय उपक्रमों के माध्यम से काम करता है जबकि BSE एक विक्रय प्रणाली एक्सचेंज है जो पारम्परिक तरीको से काम करता है
। BSE का स्थापना जुलाई 1875 में ह्यूवा यह भारत एवं एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है, NSE का स्थापना 1992 में हुआ जो भारत का सबसे बड़ा और विकशित स्टॉक एक्सचेंज है।

निष्कर्ष :-

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज दुनिया के सबसे सफल स्टॉक एक्सचेंज में से एक है। यह एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है। बसे में 5500 से भी ज्यादा कंपनियां पंजीकृत है। इसका एक इंडेक्स है जिसका नाम सेंसेक्स है जिसके अंतर्गत बसे के टॉप 30 कंपनी को रखा गया है सेंसेक्स के अंदर उन कंपनियों को रखा जाता हैं जो सबसे ज्यादा सक्रिय और जिसका बाजार पूंजीकरण सबसे ज्यादा है।

FAQs

प्रश्न 1. BSE में कितनी कंपनी है ?
उत्तर = BSE में 5500 से भी ज्यादा कंपनी लिस्ट हैं। जिसके वजह से यह दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बाजार मन जाता है।

प्रश्न 2. भारत में नम्बर 1 शेयर बाजार कौन है ?
उत्तर =भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज है।

प्रश्न 3. BSE का मालिक कौन है ?
उत्तर = आंकड़ों के अनुसार बसे के मालिक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) है जिसके पास बसे का 5.6 प्रतिशत का हिस्सेदारी है। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का भी मालिक सेबी ही है जिसके पास NSE का 10.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

प्रश्न 4. क्या हम बसे स्टॉक खरीद सकते हैं ?
उत्तर = हाँ , आप BSE स्टॉक खरीद सकते हैं। और BSE भारत का सबसे पुराना और सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है जो शेयरों , बूंदों और अन्य सम्बंधित उत्पादों के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।

प्रश्न 5. BSE की स्थापना कब हुइ?
उत्तर = BSE की स्थापना 9 जुलाई 1875 में मुंबई में हुइ थी । यह भारत एवं एशिया का सबसे पहला स्टॉक एक्सचेंज है।

प्रश्न 6. BSE का मुख्यालय कहाँ है ?
उत्तर = बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मुख्यालय मुंबई , महाराष्ट्र में है। यह भारत का सबसे पुराना और सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है जो 1875 में स्थापित किया गया था। BSE ने भारतीय पूंजी बाजार के विकाश में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

प्रश्न 7. भारत में शेयर बाजार में कितने सेक्टर हैं ?
उत्तर = भारत में शेयर बाजार में कई सेक्टर हैं इन सेक्टरों में शामिल हैं – बैंकिंग , सॉफ्टवेयर और सेवाएं , फार्मा , ऑटोमोबाइल , स्टील , इंफ्रास्ट्रक्चर , तंत्र और उपकरण, निवेश वित्त , इलेक्ट्रॉनिक , फ़ूड प्रोसेसिंग इत्यादि।

प्रश्न 8. एक लॉट में कितने शेयर होते हैं ?
उत्तर = शेयर की मात्रा लॉट के निर्माता द्वारा निर्धारित की जाती है। लॉट में शेयरों की संख्या विभिन कंपनियों और वित्तीय निवेशों के लिए अलग अलग होती है। उदाहरण के लिए TCS का एक लॉट साइज में 125 शेयरों का है।

प्रश्न 9. BSE से क्या होता है ?
उतर = बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का पुराना समकक्ष है बसे में वर्ष १८७५ में द नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन के नाम से अपना परिचालन शुरू किया बसे में शेयरों का खरीद बिक्री होता है I

प्रश्न 10.  BSE में ब्रॉकर कैसे बने ?
उतर = स्टॉक ब्रॉकर बनने के लिए आप एक सुब ब्रॉकर के तौर पर शुरुवात कर सकते है सब ब्रॉकर स्ट्रोक एक्सचेंज का ट्रेडिंग मेंबर नहीं होता है लेकिन वह ग्राहको को सेवाएं देने में उनकी हेल्प करता है , कुछ साल के अनुभव के बाद आप ब्रॉकर बन सकते है I

Leave a Comment