Best 5 ways to earn money online for students I Online पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके

आजकल बहुत से Students पढ़ाई के साथ साथ पैसा भी कमाना चाहते हैं I बहुत से Students घर के आर्थिक तंगी को देखते हुए पढ़ाई के साथ साथ पैसा कमाना चाहते हैं ताकि वह आगे की पढ़ाई पूरी कर सके, जबकि कुछ स्टूडेंट्स अपना खुद का खर्चा निकालने के लिए पैसा कमाना चाहते हैं I इस लिए हमने सोचा की क्यों न Best 5 ways to earn money online पर एक Article लिखा जाय जिससे बहुत से स्टूडेंट्स का परेशानी दूर हो जाएगी। पैसा कमाना तो हर एक स्टूडेंट्स का सपना होता है I

आप इस Article को पढ़ रहे हैं तो आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में जरूर सोच रहे हैं तभी आप इस ब्लॉग पर Article पढ़ रहे हैं I आप इस Article को पूरा पढ़ें और समझे क्योंकि इस ब्लॉग में Students के लिए online पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके I Best 5 ways to earn money online for students बताएं गए हैं I इसमें से जो आपको अच्छा लगे और जिसे आप अच्छे से समझ पाए उस काम को करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं इस Article में आपको genuine ways to make money in india for students के बारे में पूरी जानकारी दी गई है I

Best 5 ways to earn money online for students I Online पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके

स्टूडेंट्स के जीवन में समय का महत्व :-

आजकल भागदौड़ के जिंदगी में इतना ज्यादा काम है कि समय ही कम पड़ने लगा है। खासकर स्टूडेंट्स की बात करें तो उनके पास बहुत ही कम समय होता है , क्योंकि उन्हें पढ़ाई भी करना होता है, Revision भी करना होता है, Exam की तैयारी भी करना होता है साथ ही घरवालों का Pressure भी होता है जल्दी Job करने की । इस तरह से स्टूडेंट्स का जीवन हमेशा कठिनाई ही रहता है लेकिन फिर भी उन्हें थोड़ा समय निकालकर Online work from home part time job भी करना पड़ता है ताकि वह अपने Pocket खर्चा निकाल पाए और घर पर वह अपने खर्चे का कम निर्भर हो सके।

इसलिए उनके जीवन में समय का अभाव को देखते हुए मैंने इस ब्लॉग में How to earn money Online work from home के बारे में बताया है ताकि बहुत कम समय काम करके भी बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Students के लिए online पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके I How to earn money from home for students

इस Article में स्टूडेंट्स के लिए Best 5 ways to earn money online के बारे में बताया गया है जिसे आप चाहे तो Part Time Job या Full Time Job की तरह काम कर सकते हैं जैसे:-

  1. फ्रीलांसिंग ( Freelancing )
  2. एफ्लीएट मार्केटिंग ( Affiliate Marketing )
  3. ब्लॉग्गिंग  ( Blogging )
  4.  कंटेंट राइटर ( Content Writter )
  5. ऑनलाइन ट्यूशन  ( Online Tuition )

1. फ्रीलांसिंग ( Freelancing )

अगर आप एक स्टूडेंट हैं और यदि आपके पास Android Phone या Laptop में से कुछ भी एक हो तो फ्रीलांसिंग आपके लिए बहुत बेस्ट होगा I फ्रीलांसर के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा। आप इसे घर बैठे Work from home job की तरह कर सकते हैं।

Freelancing क्या होता है और इसे कैसे करें ?

फ्रीलांसिंग का काम बहुत ही आसान काम माना जाता है। इसमें Customer द्वारा लिए गए काम को उसके निश्चित समय पर पूरा करके वापस देना होता है जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं । फ्रीलांसिंग के वेबसाइट में बहुत सारा काम करने का Option उपलब्ध रहता है आप जिस काम को अच्छे से करने जानते हैं या आप जिस काम में Expert हैं उस काम को आप चुन सकते हैं।

फ्रीलांसिंग का काम अपने समय के अनुसार कर सकते है ,आपको जब समय मिले तब आप उस काम को कर सकते हैं लेकिन Clint द्वारा लिए गए समय से पहले उसे पूरा करके देना पड़ता है। इस बात को ध्यान में रखकर ही आप अपने समय के अनुसार काम कर सकते हैं एक स्टूडेंट के लिए फ्रीलांसिंग का काम बहुत अच्छा Income of Source होता है।

Best Website for Freelancing :-

  1. Upwork
  2. Fiverr
  3. Freelancing
  4. Toptal
  5. Behance
  6. Joobal
  7. Taskrabbit
  8. Guru
  9. Designhill
  10. PeoplePerHour

Best 5 ways to earn money online for students I Online पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके

2. एफ्लीएट मार्केटिंग ( Affiliate Marketing )

Affiliate Marketing स्टूडेंट्स के लिए Smart Work और Online work from home के जैसा है I यह यह Passive Income का स्रोत भी माना जाता है इसमें आपको किसी कंपनी के Products को Sale करने के बदले कमीशन मिलता है I Affiliate Marketing में बस एक बार समय देकर दूसरे Products के Link को अपने किसी सोशल मीडिया Account या ऑनलाइन किसी भी प्लेटफार्म पर Share करके Sale कर सकते हैं और कमीशन के रूप में Money Earn कर सकते हैं I

Affiliate Marketing मार्केटिंग क्या है ?

Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का एक जरिया है जिसमें किसी भी कंपनी के Products को ऑनलाइन Sale करवा कर उसमें से Commission कमाया जाता है यदि आप सोशल मीडिया में Active रहते हैं और आपके पास अच्छा खासा Followers है , तो आपके पास Affiliate Marketing से पैसा कमाने का सुनहरा मौका है I इसमें आप जिस किसी कंपनी के Products को Sale करना चाहते हैं तो उस Products का एक Affiliate Link Generate करने के बाद आप उसे अपने सोशल मीडिया : Instagram , Twitter , Facebook , Whatsapp etc. में Share करके उस Products को Sale कर सकते हैं I

यदि आपके द्वारा Share किए गए affiliate link से कोई व्यक्ति उस Products को खरीदता है तो आपको उस Products को बेचवाने के बदले Commission मिलेगा I Affiliate Marketing के लिए आपको बहुत ही कम समय देना पड़ता है इसलिए स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन Make money का बेस्ट तरीका माना जाता है I Affiliate Marketing के लिए कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइट जिसके द्वारा आप किसी भी प्रोडक्ट को Sale कर सकते हैं और Commission कमा सकते हैं इसके लिए अच्छी वेबसाइट है :- Clickbank, Amazon, Flipcart, Myntra etc.

3. ब्लॉग्गिंग  ( Blogging )

आज के समय में ब्लॉगिंग काफी Trending में है ब्लॉगिंग को कुछ लोग Part Time Job के तौर पर करते हैं ,लेकिन आजकल लोग इसे कैरियर के तौर पर काम कर रहे हैं क्योंकि ब्लॉगिंग करके आप महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं I भारत में ऐसे बहुत सारे स्टूडेंट से हैं जो ब्लॉकिंग करके महीने का लाखों रुपए Earn कर रहे हैं I ब्लॉग में आपको Article लिखकर अपने ब्लॉग वेबसाइट में पोस्ट करना होता है I यदि आप स्टूडेंट हैं और यदि आप कंटेंट लिखने जानते हैं तो ब्लॉगिंग आपके लिए Best 5 ways to earn money online साबित होगा I

4. कंटेंट राइटर ( Content Writter )

यदि आप एक Student हैं और लिखने के शौकीन हैं तो आपको लिखने के बदले भी पैसे मिलेंगे I जी ,हां !  दोस्तों बिल्कुल सही बात है आप लिखने के बदले भी पैसे कमा सकते हैं I आजकल प्रतिदिन हजारों वेबसाइट बन रहे हैं तो इससे जाहिर होता है कि कंटेंट राइटर की आवश्यकता होगी I इसलिए यदि आप लिखने में माहिर हैं तो वेबसाइट में कंटेंट राइटिंग का काम मिल सकता है और आप कंटेंट लिखकर पैसा कमा सकते हैं I कंटेंट राइटिंग ( content writting ) Online work from home Job का एक अच्छा जरिया हो सकता है

5. ऑनलाइन ट्यूशन  ( Online Tuition )

यदि आप स्टूडेंट है तो आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर भी पैसे कमा सकते हैं I ऑनलाइन ट्यूशन आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है अगर आपका Science, Math, English जैसे Subject में अच्छा Command है तो आप बिल्कुल पढ़ा सकते हैं I यदि आप  किसी Competative Exam की तैयारी कर रहे हैं तो साथ में ऑनलाइन पड़ा कर भी आप पैसे कमा सकते हैं I

आजकल ऑनलाइन ट्यूशन के लिए Youtube काफी Famous हो गया लगभग हर एक शिक्षक के पास आज के समय में एक या एक से अधिक यूट्यूब चैनल है और वह Youtube के जरिए काफी पैसा कमा रहे हैं I Youtube के अलावा और भी कई वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध हैं जहां आप एक टीचर के रूप में पढ़ा सकते हैं I youtube पर पढ़ाना Online work from home Job के जैसा बहुत अच्छा है।

निष्कर्ष :- 

दोस्तों इस ब्लॉग में मैंने ऑनलाइन पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके बताए हैं जो एक स्टूडेंट के लिए बहुत ही अच्छा है इस Blog को खासकर स्टूडेंट को ही ध्यान में रखकर लिखा गया है I इस ब्लॉग में जो भी तरीके बताए गए हैं उनमें से आप किसी एक काम को कर सकते हैं या एक से अधिक काम को भी कर सकते हैं I आप जितना ज्यादा काम करेंगे उतना ज्यादा आपको पैसा मिलेगा तो आप अपने क्षमता के  अनुसार काम कर सकते हैं I

यह भी जानें :- 

शेयर बाजार क्या होता है ?
शेयर बाजार कैसे सीखे ?
म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ?
म्यूच्यूअल फण्ड में कैसे निवेश करें ?

2 thoughts on “Best 5 ways to earn money online for students I Online पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके”

  1. aap blogging pe ek aur best article likhiye kyonki mai professional blogger banna chahta hun . aur mujhe blogging karna bahut achha lagta hai. av blogger.com pe website banakar mai practicle kar raha hun. aur mai ab chahta hun ki wordpress pe professional blog banakar unique aur best content provide karu, kyonki mai technology ke bare me bahut achhe se janta hun aur mujhe tech ke bare me hi article likhna hai. So please write more content about blogging. Thank you !

    Reply

Leave a Comment