Jharkhand Chowkidar Bharti Notification 2023 I जल्द करें आवेदन

Jharkhand Chowkidar Bharti Notification 2023 : झारखंड सरकार गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा चौकीदार भर्ती 2023 का विज्ञापन जारी गया है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन झारखण्ड के सिमडेगा जिले के तरफ से जारी किया है, जिसके अंतर्गत ग्रामीण चौकीदार के कुल 104 पदों पर बहाली किया जायेगा। वैसे इच्छुक अभियार्थी जो चौकीदार के पद पर जॉब करना चाहते हैं वे इस पोस्ट के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। और इस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास है। Jharkhand Chowkidar Bharti Notification 2023 का विस्तृत जानकारी निचे दिया गया है। अभियार्थी फॉर्म अप्लाई करने से पहले निचे दी गई मुख्य जानकारी को जरूर पढ़ें। साथ ही ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी जरूर पढ़ें।

Jharkhand Chowkidar Vacancy 2023 : Details

VacancyJharkhand Chowkidar Bharti Notification 2023
AuthorityDepartment of Home Jail & Disaster Management Jharkhand
Advt. No.01/2023
Total Vacancy104 (Regular & Backlog)
Post NameChowkidar (Watchman)
Job LocationSimdega, Jharkhand
Apply ModeOffline
Apply Start Date06.11.2023
Apply Last Date04.12.2023
Application Fee0/-
Official Websitehttps://simdega.nic.in/

Simdega Chowkidar Vacancy 2023 Post Details 

Category Regular PostsBacklog Post
GEN360
ST3910
SC0604
EWS090
Total Posts9014

 

Age Limit

Minimum Age 18 Years (as on 01.08.2023)

CategoryAge Limit
GEN/EWS35 Years
General/EWS (Female)38 Years
ST/SC (Male & Female)40 Years

 

Physical Measurements

CategoryHeight (in cm)
GENERAL/EWS160 cm
SC/ST155 cm
Female148 cm

 

Important Date

EventDate
Apply ProcessOffline
Form Apply Start Date06 November 2023
Apply Last Date04 December 2023

 

Education Qualification

  • चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु न्यून्तम शैक्षणिक मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों/ बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी एवं 01.01.2023 तक दसवी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी द्वारा ही नियुक्ति हेतु आवेदन किया जाएगा।
  • अभ्यर्थी को संबंधित बीट क्षेत्र का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा।।
  • अभ्यर्थी को साईकल चलाने का ज्ञान आवश्यक होगा।

Jharkhand Chowkidar Vacancy Selection Process

  1. लिखित परीक्षा:- लिखित परीक्षा 50 अंको की ली जायेगी। लिखित परीक्षा में जिला से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय भाषा से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे । लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। लिखित परीक्षा के पाठयक्रम सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय भाषा से सम्बन्धित 50 बहुविकल्पीय प्रश्न जिसके लिये डेढ़ घंटे का समय होगा । गलत उत्तर के लिए कोई अंक कटौती नहीं की जायेगी।
  2. शारीरिक जाँच:- लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण एवं शारीरिक माप में अंकित न्यूनतम शारीरिक मापधारी अभ्यर्थी शारीरिक जाँच में भाग लेंगे । सभी अभ्यर्थी एक मील के दौर में भाग लेंगे शारीरिक जाँच में निम्न आधार पर अंक दिये जायेंगे।
01 मिल का दौड़दौड़ पूरा करने का समयअंक
पुरुषों के लिए(1) 05 मिनट या उससे पहले
(2) 05 के बाद 06 मिनट तक
20
10
महिलाओं के लिए(1) 08 मिनट या उससे पहले
(2) 08 के बाद 10 मिनट तक
20
10

 

Salary Details

चौकीदार का अपुनरीक्षित वेतनमान पी०बी०-01-5200-20200 ग्रेड वेतन- 1800 पुनरीक्षित वेतन लेवल-1 होगा।

How To Apply Jharkhand Chowkidar Bharti Notification 2023 Simdega

  • उपरोक्त योग्यता सह अहर्ता रखने वाले उम्मीदवारों से संलग्न विहित प्रपत्र मे आवश्यक अंक पत्रों एवं प्रमाण-पत्रों की स्वः अभिप्रमाणित प्रति आरक्षण के दाया हेतु सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण-पत्र जाति प्रमाण-पत्र, जन्म तिथि से संबंधित शैक्षिणिक प्रमाण-पत्र तथा आवेदन पत्र के साथ स्वः अभिप्रमाणित दो पासपोर्ट साईज फोटो संलग्न करते हुए दिनांक 04.12.2023 तक संलग्न विहित प्रपत्र में आवेदन निबंधित डाक से जमा कराया जा सकता है। दिनांक 04.12.2023 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
  • किसी अन्य कार्यालय में आवेदन जमा करने पर उनका आवेदन स्वतः निरस्त कर दिया जाएगा।
  • आवेदन को बंद लिफाफे पर स्पष्ट रूप से विज्ञापन संख्या एवं पद का विवरण अंकित कर केवल निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट से भेजा जाएगा। किसी भी स्थिति में हाथों-हाथ आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
  • अन्य विवरणी जिला का अधिकृत Website wwww.simdega.nic.in पद देखा जा सकता है तथा प्रपत्र को Download किया जा सकता है।

आवेदन भेजने का पता

उपायुक्त का कार्यालय (जिला सामान्य शाखा), समाहरणालय भवन भाग BLOCK-A. कमरा संख्या-03, सिमडेगा, पिन 835223 (झारखण्ड)

Important Links

Application FormClick Herenew
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

 

Learn more >>>

Leave a Comment