Share Market Kya Hai in Hindi I मात्र एक ही पोस्ट में जाने शेयर मार्केट की पूरी जानकारी 2023

नमस्कार दोस्तों यदि आप share market या stock market के बारे में आसान भाषा में सीखना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही ब्लॉग पढ़ रहे हैं इस ब्लॉग में आपको Share Market I शेयर मार्केट क्या है ? इसके बारे में आपको पूरी जानकारी दी गई है I यदि आप शेयर मार्केट शुरू करना चाहते हैं या अभी आप begginer हैं तो यह पोस्ट खाश आपके लिए ही है क्योंकि इस ब्लॉग में आप शेयर मार्केट क्या है ? (Share Market Kya Hai ) इसके बारे में बहुत अच्छे से समझ सकते हैं I

आज हर कोई व्यक्ति एक खुशहाल जीवन जीने के लिए बहुत पैसे कमाना चाहता है जिसके लिए वह नौकरी करने के लिए कड़ी मेहनत भी करता है, लेकिन कड़ी मेहनत करने के बाद भी बहुत से लोगों को नौकरी हाथ नहीं लगती और जिन्हे लग भी जाती है वह एक खुशहाल जीवन जीने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं कमा पातें है. I लेकिन शेयर बाजार पैसों का एक ऐसा कुआ है जो पुरे देश की प्यास बुझा सकता है.I जिन लोगों को Share Market की अच्छी समझ होती है वह शेयर बाजार से करोड़ों रूपये की कमाई करते हैं.I

वर्तमान समय में पैसे की कितना जरुरत है वो तो आप अपने लाइफ में जरूर महसूस करते होंगे अभी के समय में जिसके पास पैसा है उसके पास बहुत कुछ है I इसके लिए एक लाइन कहना चाहूंगा यदि जेब में Money हो न तो कुंडली में शनि के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता I 

Share Market Kya Hai in Hindi I शेयर मार्केट क्या है ? पूरी जानकारी 2023

 

आखिर शेयर मार्केट क्या है ? Share Market kya hai

दोस्तों बहुत से लोगो के मन में ये बात जरूर रहता है कि Share Market एक जुआ है , यह एक सट्टा बाजार है , इसमें पैसा डूब जाता है और भी इसी प्रकार के बहुत सारे प्रश्न उनके मन में आते रहता है उन सब लोगो को लगता है की मेरा मेहनत का पैसा डूब जायेगा और मुझे कभी भी वापस नहीं मिलेगा I तो दोस्त ऐसा बात बिलकुल भी नहीं है I जो लोग Share Market Kya Hai in Hindi में सोच समझकर और अपना रिसर्च कर के एक अच्छे कंपनी में अपना पैसा लगते हैं

उन्हें कभी भी नुकसान नहीं होता है, नुकसान उन लोगो को होता है जो लोग दूसरों से टिप लेकर और दूसरों के कहने पर किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद लेते हैं और जब उनको नुकसान हो जाता है तो वो लोग ही Share Market Kya Hai in Hindi को बदनाम कर देते हैं I आप मेरी बात माने तो आप उन लोगो से दूर रहना जो लोग दुसरो से टिप लेकर शेयर खरीदते हैं I

यदि आप शेयर मार्केट कैसे सीखें ? इसके बारे में सीखना चाहते हैं और शेयर मार्केट में ही carrier बनाना चाहते हैं तो आपको खुद से रिसर्च करके एक अच्छे शेयर में पैसा लगाना चाहिए I इसके बारे में Concepts को Basic से Advance Level तक आसान भाषा में बताऊंगा कि आखिर Share Market Kya Hai in Hindi I शेयर मार्केट क्या है ? ,

तो सबसे पहले शेयर मार्केट शब्द को समझते हैं शेयर मार्केट दो शब्दो से मिलकर बना है पहला शब्द है शेयर जिसका मतलब होता है हिस्सा ,हिस्सेदारी या भागीदारी और दूसरा शब्द है मार्केट तो इसका मतलब होता है बाजार जहाँ लोग किसी भी सामान का खरीद बिक्री करते हैं या वह स्थान जहाँ लोग अपने पैसे और सामान का विनिमय करते है जिसके पास पैसा होता है वो सामान खरीदता है और जिसके पास सामान होता है वह सामान के बदले पैसा लेता है I

अब यदि हम Share Market के बारे में एक शब्द में जाने तो जहाँ किसी भी कंपनी के शेयर (जो कंपनी Stock Exchange में Listed हैं ) को खरीद बिक्री करतें है उसे शेयर मार्केट (Share Market Kya Hai in Hindi )कहतें हैं I शेयर मार्केट में उस कंपनी के शेयर ख़रीदे या बेचे जाते हैं जो भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होते है आप जिस भी कंपनी में अपना पैसा निवेश करते हैं उस कंपनी का आप कुछ प्रतिशत का मालिक या पार्टनरशिप बन जाते हैं

जितना जायदा आप उस कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करते है उतना प्रतिशत में उस कंपनी के शेयर में मालिकाना हक़ या पार्टर्नशिप आपको मिलता है I अब यदि भविष्य में कंपनी का मुनाफा हुआ तो आपको भी अपने हिसेदारी प्रतिशत के बराबर मुनाफा होता है और यदि भविष्य में कंपनी को नुक्सान होता है तो आपको भी अपने हिस्सेदारी के बराबर नुकसान होता है क्योंकि अब आप भी इस कंपनी के मालिक हैं I

Share Market  में आप जितना जल्दी पैसा बनाते हैं उतना ही जल्दी आप पैसा गवा भी सकते है क्योंकि शेयर मार्केट में हर वक्त्र शेयर के भाव में उतार चढ़ाव होते रहते हैं I शेयर मार्केट में लिस्टेड सभी कंपनियों का अपना अपना मार्केट वैल्यू होता है जिसके अनुसार उस कंपनी के शेयर का कीमत निर्धारित किया जाता हैं I Share Market में एक ही समय में बहुत लोग अपने अपने सोच के साथ मार्केट में आते है I

किसी एक कंपनी के शेयर को कोई अपना मुनाफा कामकर बेच रहा होता है तो कोई उसी समय उसी कंपनी के शेयर को मुनाफा कमाने के लिए खरीद रहा होता है और वो कुछ समय बाद मुनाफा कमाकर उसी शेयर को बेचना चाहता है I मुनाफा कमाने के सोच से ही सभी लोग शेयर मार्केट में आते है लेकिन बहुतों को नुकसान का सामना करना पड़ता है और बहुतों को मुनाफा हो जाता है I

आखिर Share Market से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं 

Share Market Kya Hai in Hindi एक जरिया है जिसमे आप अपने पूंजी को बढ़ा सकते हैं I Share Market में पैसा बढ़ने के बहुत से तरीके हैं जिससे आप अपने पूंजी को कई गुणा बढ़ा सकते हैं I
तो चलिए अब देखते हैं की आखिर क्या क्या संभावनाएं मौजद हैं I
1. यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आप एक अच्छे और अनुभवी व्यापार का एक हिस्सेदार बन जाते हैं क्योंकि यहां आपका पैसा उन बिज़नेस  मैनेजर के हाथ में होता है जो एक बहुत बड़े कंपनी को मैनेज कर रहे होते हैं और उन्हें कई वर्षो का अनुभव होता है I

2. यदि आप किसी भी बिज़नेस का हिस्सेदार बनना चाहते हैं तो शेयर बाजार बहुत अच्छा है I

3. यदि आप किसी भी बिज़नेस में बहुत कम पैसा निवेश हैं तो समय के साथ – साथ उस बिज़नेस के भाव बढ़ने पर आपका पैसा भी बढ़ता है I

4. शेयर बाजार में आपको एक कंपनी में निवेश कर के कुछ समय के लिए भूल जाना है और आप समय बाद देखेंगे कि आपका पैसा कई गुणा हो चूका है क्योंकि व्यापार बढ़ने के साथ आपका पैसा भी बढ़ता है लेकिन एक बात का जरूर ध्यान रखें की यह सब एक रात में नहीं होती है क्योंकि किसी भी बिज़नेस को growth करने में समय समय लगता है I

5. आप अपना पैसा उस कंपनी में निवेश करें जिसका भविष्य में growth करने की सम्भावनायें हो या वैसे कंपनी जिसका प्रबंधन बहुत बड़े उद्योगपति जैसे कि – रतन टाटा , गौतम अडानी , मुकेश अम्बानी , आनंद महिंद्रा आदि के हाँथ में हो I

6. यदि आप बड़े कंपनी में निवेश करते हैं तो बड़े -बड़े उद्योगपति आपके लिए काम कर रहे होते हैं I इन सब के पास एक बहुत बड़ी टीम होती है जो अपने कंपनी के growth करने के लिए तत्पर होते हैं और अपने बिज़नेस की सफलता के साथ – साथ आपके पूंजी को भी बढ़ाते हैं I

तो अब आपको समझ आ गया होगा की आखिर Share Market से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं I इसमें यदि आप एक बात नोटिस किये होंगे की Share Market में धैर्य रखना बहुत जरुरी है I यदि आप एक अच्छा निवेशक बनना चाहते हैं तो धैर्य रखना ही होगा I

शेयर बाजार का महत्त्व

Share Market Kya Hai in Hindi I शेयर मार्केट क्या है ? पूरी जानकारी 2023

 

स्टॉक एक्सचेंज एक संस्थान है जो उस बाजार का मेजबानी करता है जहाँ किसी कंपनी के शेयर खरीदने और बेचने वाले साथ आते हैं और शेयरों का सौदा यानि खरीद बिक्री करते हैं I यदि इसको और भी आसान भाषा में समझे तो शेयर बाजार एक संस्थान है जो क्रेताओं और विक्रेताओं को एक ही समय पर मिलाने का काम करती है I
अब जानेंगे Share Market के कुछ अन्य महत्वपूर्ण काम के बारे में I

      1. भाव लगाना :- शेयर बाजार शेयरों के भाव को शुद्ध कीमत यानि उचित भाव लगाने के लिए एक माध्यम का काम करती है , हो सकता है शायद आप जानते होंगे की Share Market में शेयर का भाव एवं मूल्यांकन उनकी मांग एवं आपूर्ति पर निर्भर करती है I

यदि किसी कंपनी को भविस्य में बेहतर विकाश करने की उम्मीद है तो उस कंपनी के शेयर की मांग बढ़ जाती है जिसके कारण उसके शेयर के भाव भी बढ़ने लगता है ठीक इसीप्रकार भविस्य में किसी कंपनी का ख़राब प्रदर्शन करने की उम्मीद रहती है तो लोग उस कंपनी के शेयर बेचने लगते हैं और कोई खरीदने के लिए तैयार नहीं होता है जिससे उस कंपनी के शेयर भाव गिरने लगते हैं I

     2. चलनिधि :- शेयर बाजार आपको जब चाहे तब शेयर खरीदने और बेचने की अनुमति देता है I इससे शेयर की चलनिधि बनी रहती है जो किसी भी निवेशक के लिए सुविधाजनक रहता है I और शेयर के भाव में ज्यादा तेजी या मंदी देखने को नहीं मिलती है I

      3. धन बचाने और निवेश करने की आदत :- यदि आप थोड़ा थोड़ा धन शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपके पास धन बचने की प्रविर्ती है और शेयर बाजार में निवेश करने के कुछ समय बाद आपको निवेशित धन के बदले ज्यादा रिटर्न मिलते हैं I
      4.व्यापार विस्तार :- यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनी को अपंने व्यापार को विस्तार करने में मदद मिलती है और आप भी व्यापार के बारे में कुछ कुछ सीखते हैं I

स्टॉक एक्सचेंज ( शेयर बाजार ) देश की आर्थिक तरक्की के लिए बहुत ही आवश्यक है I इसलिए शेयर बाजार को जुए या सट्टेबाजी की तरह नहीं देखना चाहिए क्योंकि यह एक ऐसा संस्थान है जंहा आप पैसा निवेश करके बढ़ा सकते हैं I बिना किसी नॉलेज के आप शेयर बाजार में निवेश करते है तो Share Market आपके लिए जुए के सामान ही लगेगा I अतः शेयर बाजार में निवेश करने से पहले Share Market Kya Hai in Hindi के बारे में नॉलेज होना बहुत जरुरी है I

शेयर क्या होते हैं ?

किसी भी कंपनी को काम करने तथा विकसित होने के लिए पूंजी की जरूरत पड़ती है । धन पाने का एक तरीका होता है बैंक से लोन लेना जिस पर आपको प्रति माह के हिसाब से एक निश्चित ब्याज देना होता है , धन पाने का एक और दूसरा तरीका होता है अपने कंपनी का शेयर जारी करके जिसे आम लोग खरीदते हैं और कंपनी के पास पूंजी के रूप में धन प्राप्त होता है । इसमें कंपनी की पूंजी को छोटी इकाइयों में बांटा जाता है जिसे शेयर कहते हैं ।

शेयर शब्द का मतलब होता है कंपनी में हिस्सेदारी ! अगर आपके पास किसी कंपनी का शेयर है तो आपके पास उस कंपनी का हिस्सेदारी या स्वामित्व है । शेयर खरीदने के बाद आपके पास एक अधिकार होता है , कि कंपनी के मुनाफे में हिस्सेदार आप भी बने जब कोई निवेशक किसी कंपनी का शेयर खरीदना है तो वह उस कंपनी का हिस्सा यानी सदस्य बन जाता है ।

निवेशक मुनाफे में कुछ प्रतिशत हिस्सेदारी का हकदार होता है और उसका दायित्व केवल शेयर के मूल्य जितना होता है कंपनी का मालिक होने से आपको यह फायदा होता है कि आपको अपने निवेश किए गए धन से अधिक का नुकसान नहीं होता है , एक और यह फायदा होता है कि स्टॉक एक्सचेंज के होने से आप जब चाहे तुरंत किसी भी कंपनी के शेयर खरीद या बेच सकते हैं ।

                      शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाते हैं ?

Share Market Kya Hai in Hindi I शेयर मार्केट क्या है ? पूरी जानकारी 2023

 

Share Market से आप बहुत तरह से पैसे कमा सकते हैं लेकिन ज्यादातर दो तरह से लोग पैसा कमाते हैं एक होता है शेयर होल्डर आनी शेयर धारक और दूसरा होता है ट्रेडिंग । ट्रेडिंग करके भी बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं ।
तो चलिए सबसे पहले समझते हैं शेयर धारक क्या होता है ?

शेयर धारक उसे कहते हैं जो किसी कंपनी के शेयर को खरीदकर बहुत लंबे समय तक होल्ड कर के अपने पास रखते हैं और इससे उसकी कमाई होती है । अतः शेयर को खरीदकर लंबे समय तक रखने वाला व्यक्ति को ही शेयर धारक कहते हैं ।

अब बात करते हैं किसी व्यक्ति को शेयर धारक के रूप में किस तरह कमाई होती है किसी कंपनी का शेयर खरीदने के बाद आपको मूल रूप से दो तरह की कमाई होती है पहली डिविडेंड की कमाई और दूसरी निवेश का मूल्य बढ़ना । इन दोनों को एक-एक करके विस्तार से समझते हैं ।

डिविडेंड की कमाई : –यदि आप किसी कंपनी के शेयर को खरीद कर लंबे समय तक होल्ड करते हैं तो वह कंपनी आपको डिविडेंड के रूप में कुछ धन देती है जैसे कि जिस कंपनी में आप निवेश किए हैं वह कंपनी को मुनाफा होता है तो उस कंपनी के पास दो विकल्प होते हैं या तो वह पुनः अपने बिजनेस में मुनाफा का धन लगा दे या तो वह अपने शेयरधारकों को अपने आय के हिस्से के रूप में बांट दें इस मुनाफे के हिस्से को शेयरधारकों के बीच बांटा जाता है जिसे डिविडेंड कहते हैं ।

निवेश मूल्य में वृद्धि :- Share Market में निवेश करने का एक प्रमुख कारण निवेश के मूल्य को बढ़ते देखना होता है । शेयर की मांग कंपनी के प्रदर्शन पर निर्भर करती है जिसका सीधा प्रभाव कंपनी के शेयर के भाव पर पड़ता है । यदि कंपनी का प्रदर्शन अच्छा होता है तो उसके शेयर की मांग बढ़ती है , जब शेयर की मांग बढ़ती है तो उसके शेयर के भाव भी बढ़ते हैं , और जब शेयर के भाव बढ़ते हैं तो शेयर धारक को निवेश किए गए धन में वृद्धि होती है और उसे मुनाफा होता है , जिसे निवेश मूल्यवृद्धि कहते हैं ।

अब आपको समझ में आ गया होगा कि शेयर धारक को शेयर बाजार से किस तरह कमाई होती है ।

1 thought on “Share Market Kya Hai in Hindi I मात्र एक ही पोस्ट में जाने शेयर मार्केट की पूरी जानकारी 2023”

Leave a Comment