Hazaribag Rojgar Mela Job 2023 I 2000 पदों पर सीधी भर्ती, मैट्रिक पास हो या फेल मिलेगा 20 हजार वेतन

Hazaribag Rojgar Mela Job 2023: श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखण्ड सरकार के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए रोजगार का एक नया अवसर उपलब्ध करने के उदेश्य से अवर प्रादेशिक नियोजनालय हज़ारीबाग द्वारा दिनांक 09.11.2003 को एक दिवसीय मिनी रोजगार मेला का किया जाना है। जिसमे राज्य के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों को केवल इंटरव्यू के माध्यम से 2000 से भी ज्यादा पदों पर डायरेक्ट बहाली किया जायेगा। यदि आप भी इस रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए की इच्छुक है तो आप भी इस भर्ती में महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ शामिल होकर नौकरी पा सकते है।

Hazaribag Rojgar Mela Job 2023 : Details

VacancyHazaribag Rojgar Mela Job 2023
AuthorityDepartment of Labour, Employment, Training & Skill Development
Total Post2000+ Post
SalaryRs. 20000/-
QualificationNon Matric, Matric , ITI, 12th, Graduate Diploma.
GenderMale/Female
Age Limit18-45 Years
Rojgar Mela Date09 November 2023
AddressHazaribag, Jharkhand
Application FeeRs. 0/- (Nil)
Registration ProcessOnline/Offline
Official Websitehttps://rojgar.jharkhand.gov.in/
Hazaribag Rojgar Mela Job 2023
Hazaribag Rojgar Mela Job 2023

Important Documents

Sl. No.Documents Name
1Aadhar Card
2Bio Data
310th/12th Mark Sheet
4Residential Certificate
5Caste Certificate
6Experience Certificate (if Available)
72 Passport Size Photo
8Employment Card (Registration Card)
9Bank Account Passbook
10All Education Certificates

आवेदक को झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय से निबंधित होना जरुरी है। योग्य एवं इच्छुक आवेदक जो पूर्व से निबंधित नहीं हैं। वे अपने निकटतम नियोजनालय में अथवा www.jharkhandrogar.nic.in पर अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त मिनी रोजगार मेला में नियोजक / नियोजन के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों (एक छायाप्रति के साथ), निबंधन कार्ड एवं बायोडाट (02 प्रतियों में) एवं आवासीय प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना जरुरी है। साक्षात्कार सुबह 10:30 से संध्या 04:00 बजे तक होगा। रिक्तिया निजी क्षेत्र की है अतः चयन प्रक्रिया में नियोजनालय का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

Important Links

Registration LinkClick Here
Official WebsiteClick Here

 

Learn More >>>

 

1 thought on “Hazaribag Rojgar Mela Job 2023 I 2000 पदों पर सीधी भर्ती, मैट्रिक पास हो या फेल मिलेगा 20 हजार वेतन”

Leave a Comment