Hazaribagh MGNREGA Merit List 2023 I PDF Download Rejection List | मनरेगा का लिस्ट कैसे डाउनलोड करें

Hazaribagh MGNREGA Merit List 2023: जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, हजारीबाग में मनरेगा अन्तर्गत संविदा आधारित प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष), लेखा सहायक कम्प्यूटर सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्रारंभिक औपबंधिक सूची जिला के आधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड किया गया है।

अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक / जाति / आवासीय / शपथ पत्र एवं आवेदन पत्र आदि की जाँच कर अपनी आपत्ति दिनांक 16.11.2023 तक कार्यालय अवधि में साक्ष्य सहित सीधे अभिकरण कार्यालय में समर्पित कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् अभ्यर्थियों के दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

Hazaribagh MGNREGA Vacancy 2023: Overview

ArticleHazaribagh MGNREGA Merit List 2023
AuthorityDistrict Rural Development Agency (DRDA) Hazaribagh
Advt. No.01/2023
Total Vacancy120 Post
Job LocationHazaribagh, Jharkhand
Apply ModeOffline
Application FeeFree (Rs. 0/-)
Apply Start Date04 September 2023
Apply Last Date18 September 2023
Merit List Published Date08 November 2023
Official Websitehttps://hazaribag.nic.in/

 

Jharkhand MGNREGA Exam Syllabus 2023

क्र० सं०पद का नामपरीक्षा का विवरणकुल अंक
1प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारीकुल प्राप्तांक 100 अंक जिसमें 50 वस्तुनिष्ठ एवं बहु वैकल्पिक प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होगे। Negative marking नहीं होगे। समयावधि 2 घंटे का होगा जिसमें सामान्य ज्ञान, तर्क शक्ति एवं गणित इत्यादि से प्रश्न होगें।100
2सहायक अभियंताकुल प्राप्तांक 100 अंक जिसमें 50 वस्तुनिष्ठ एवं बहु वैकल्पिक प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होगे। Negative marking नहीं होगे। समयावधि 2 घंटे का होगा जिसमें सामान्य ज्ञान तथा तकनीकी ज्ञान से संबंधित प्रश्न होगें।100
3कनीय अभियंताकुल प्राप्तांक 100 अंक जिसमें 50 वस्तुनिष्ठ एवं बहु वैकल्पिक प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होगे। Negative marking नहीं होगे। समयावधि 2 घंटे का होगा जिसमें सामान्य ज्ञान तथा तकनीकी ज्ञान से संबंधित प्रश्न होगें।100
4लेखा सहायककुल प्राप्तांक 100 अंक जिसमें 50 वस्तुनिष्ठ एवं बहु वैकल्पिक प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होगे । Negative marking नहीं होगे। समयावधि 2 घंटे का होगा जिसमें सामान्य ज्ञान, लेखा से संबंधित प्रश्न होगें।100
5कंप्यूटर सहायककम्प्यूटर ज्ञान के साथ-साथ Hindi & English Typing Test से संबंधित दक्षता परीक्षा लिया जाता है।100
6ग्राम रोजगार सेवकग्राम रोजगार सेवक पद के लिए कोई परीक्षा नई ली जाती है। ग्राम रोजगार सेवक के लिए योग्यता के आधार पर मेघा सूचि जारी कर दस्तावेज़ों का सत्यापन पश्चात् सीधी नियुक्ति होती है।

 

How to Download Hazaribagh MGNREGA Merit List 2023

  • Hazaribag MGNREGA Merit List डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई लिंक में जाये।
  • अब परीक्षा का सही विकल्प का चयन करें।
  • आपने जिस पद के लिए आवेदन दिया था उस पद का चयन करें
  • अब आपके सामने Merit List PDF में खुल जायेगा।
  • अभ्यार्थी इस लिस्ट में नाम अथवा जन्म तिथि डाल कर अपना नाम चेक कर सकते है।
  • डाउनलोड करने के बाद प्रिंट भी निकल सकते है।

Important Links

Objection NoticeClick Herenew
Merit ListBlock Program Officer
Assistant Engineer
Junior Engineer
Accountant
Computer Operator
Gram Rojgar Sevak
Rejection ListClick Here
Official WebsiteClick Here

 

Learn More >>>

 

2 thoughts on “Hazaribagh MGNREGA Merit List 2023 I PDF Download Rejection List | मनरेगा का लिस्ट कैसे डाउनलोड करें”

Leave a Comment