Ranchi RINPAS Vacancy 2023 I Notification Out I जल्द करें आवेदन

Ranchi RINPAS Vacancy 2023: Ranchi Institute of Neuro-Psychiatry & Allied Sciences (RINPAS) के द्वारा 10वीं एवं 12वीं पास अभियर्थिओं के लिए संविदा आधारित भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। रिनपास काँके, राँची अधीन स्वीकृत विभिन्न पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से विचित्र पत्र में स्वहस्तलिखित आवेदन आमंत्रित किया जाता है। Ranchi RINPAS Recruitment 2023 पदों की विवरणी इस लिखे के माध्यम से निचे दिया गया है। इक्छुक अभियार्थी फॉर्म अप्लाई करने से पहले Official Notification को अवश्य पढ़ें।

Ranchi RINPAS Recruitment 2023: Details 

VacancyRanchi RINPAS Vacancy 2023
AuthorityRanchi Institute of Neuro-Psychiatry & Allied Sciences (RINPAS), Jharkhand
Total Vacancy44 Posts
Post NameVarious Post
Job TypeContructual
EligibleAll Candidates
Qualification10th, 12th Pass
Application ModeOffline
Apply Start Date07 November 2023
Apply Last Date04 December 2023
Application FeeRs. 500/-
Official Websitehttps://rinpas.nic.in/

 

Age Limit (as on 01.08.2023)

  • Minimum Age:- 21 Years
  • Maximum Age:-
  • General/EWS:- 35 Years.
  • OBC (BC-I & BC-II):- 37 years.
  • General/EWS/BC-I/BC-II (Female):- 38 Years.
  • ST/SC (Male & Female):- 40 Years.

Application Fee

इस फॉर्म को आवेदन देने के लिए सभी श्रेणी के आवेदकों से परीक्षा शुल्क के रूप में Rs. 500/- का (Demand Draft) “Director Rinpas Kanke Ranchi” Payable at Ranchi के पक्ष में जमा करना है।

How to Apply Ranchi RINPAS VAcancy 2023

  • सबसे पहले अभियार्थी निचे दी गई लिंक से Application Form को डाउनलोड करें।
  • आवेदन पत्र के लिफाफे पर स्पष्ट रूप से विज्ञापन संख्या, आवेदित पद का नाम, अभ्यर्थी का पूरा नाम एवं पता, दूरभाष संख्या अवश्य उल्लेखित करें।
  • दिनांक 07.11.2023 से दिनांक 04.12.2023 संध्या 4:30 बजे तक संविदा आधारित गर्ती आवेदन अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को स्पीड पोस्ट / निबंधन डाक से ही स्वीकार किया जाएगा। निर्धारित समय अवधि के उपरान्त प्राप्त आवेदन अस्वीकृत माना जाएगा।
  • 02 पासपोर्ट साईज फोटो आवेदन के साथ संलग्न करें।
  • आवेदन पत्र नीले (ब्लू) रंग के बॉल पेन द्वारा भरा जाना अनिवार्य रहेगा।
  • आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार के कटिंग, ओवर राइटिंग, छेड़छाड़ आदि होने की स्थिति में अभ्यर्थी के उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जाएगा।
  • अभ्यर्थी अपनी उम्र, शैक्षणीक, वांछित अन्य योग्यता / अर्हता तथा अनुभव से संबंधित सभी प्रकार के प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से संलग्न करेंगे।

आवेदन पत्र भेजने का पता

Director Rinpas Kanke Ranchi, Jharkhand-834006

Important Date

EventDate
Apply ModeOffline (Speed Post)
Apply Start Date07.11.2023
Last Date to Apply04.12.2023

 

Important Links

Application FormClick Herenew
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

 

Learn More >>>

 

2 thoughts on “Ranchi RINPAS Vacancy 2023 I Notification Out I जल्द करें आवेदन”

Leave a Comment