Support and Resistance in Hindi I सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस इन हिंदी 2023

Support and Resistance in Hindi :- पिछले ब्लॉग में आपने समझा की टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है और साथ ही हमने यह भी देखा की Trend क्या होता है ? आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे Support and Resistance के बारे में I आखिर Support and Resistance क्या होता है ? Trend Line क्या होता है ? यह सब चीजों के बारे में आपको टेक्निकल एनालिसिस ब्लॉग के Part 2 यानि की इसी ब्लॉग में पूरी जानकारी मिलेगी। आज के इस के इस ब्लॉग में
i) Support क्या होता है ?
ii) Resistance क्या होता है ?
iii) Trend Line क्या होता है ?
iv) Trend Line को Draw कैसे करते हैं ?
v) Technical Analysis की मूल धारणाएं I 

Support and Resistance in Hindi

Technical Analysis का एक Tool है जो टेक्निकल एनालिसिस करने में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान करता है। वैसे support का शाब्दिक अर्थ जाने तो इसका मतलब होता है सहयोग। जो प्रायः हिंदी साहित्य में उपयोग होता है परन्तु Stock Market में हम Support का मतलब कुछ इस प्रकार निकलते हैं। शेयर बाजार में Support Line एक तकनीकी विश्लेषण उपकरण होता है जो स्टॉक मूल्य के आंशिक या संपूर्ण गतिविधि के दौरान नीचे जाने के बाद रुकावट पैदा करता है। यह एक सीमा रेखा होती है जो स्टॉक मूल्य गतिविधि को नीचे जाने से रोकती है।

Support Line को चार्टिंग के माध्यम से बनाया जाता है और यह चार्टिस्ट और तकनीकी विश्लेषक द्वारा स्टॉक मूल्य गतिविधि का विश्लेषण करने के लिए उपयोग किया जाता है। सपोर्ट लाइन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बात यह है कि जब एक स्टॉक मूल्य सपोर्ट लाइन को तोड़ता है, तो यह एक बड़ा उतार-चढ़ाव शुरू करता है और स्टॉक मूल्य गतिविधि में एक नया निम्न स्तर तय करता है। स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले व्यक्तियों को उनकी व्यापार रणनीति तय करने में मदद करता है।

Stock Market में Support का मतलब है किसी भी Stock का Price किसी खाश स्ट्राइक प्राइस पर आ के ऊपर चला जा रहा है। या फिर उस स्ट्राइक प्राइस से निचे नहीं गिर रहा है। उसे ही Support कहते हैं। चलिए हम इसको एक उदाहरण से समझते हैं। इसको वेदांता कंपनी के माध्यम से समझते हैं :-

जैसे वेदांता 07 नवम्बर 2022 से 22 दिसंबर 2022 तक 299 रुपये के Support पर था मतलब की वेदांता का स्टॉक प्राइस 299 रुपये से थोड़ा ऊपर जा कर वापस 299 रु पर ही आ जाती थी। और फिर थोड़ा ऊपर जाने के बाद वापस 299 रु के आस पास ही रूकती थी जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Support and Resistance in Hindi
Support and Resistance in Hindi

 

Support Line को Draw कैसे करते हैं ?

  • सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है की किसी भी शेयर का प्राइस किसी खाश प्राइस के पास आकर तीन बार ऊपर गई हो , ध्यान रहे की तीन बार से ज्यादा हो सकती है लेकिन तीन बार से काम नहीं। जैसा की चित्र में दिखाया गया है।
  • Support and Resistance in Hindi
    Support and Resistance in Hindi
  • आपके पास Trading View होना बहुत जरुरी है जिससे आप Support Draw कर सके। Support Line को Draw करने के लिए Horizontal Line का प्रयोग किया जाता है। यदि आपके पास Trading View App नहीं है तो अपने ब्रोकर अप्प पर भी Trading View चार्ट खोलकर Support Line Draw कर सकते हैं।

Resistance क्या होता है ?

Resistance का हिंदी मतलब होता है रुकावट या अवरोध होता है। स्टॉक मार्केट में जब भी किसी शेयर का प्राइस Up Trend में हो और वह किसी खाश प्राइस ( माना की 300 रु ) के ऊपर नहीं जा पा रहा है तो वह प्राइस उस शेयर का Resistance हो जाता है। शेयर मार्केट में Resistence Line एक तकनीकी विश्लेषण उपकरण होता है जो स्टॉक मूल्य के आंशिक या संपूर्ण गतिविधि के दौरान ऊपर जाने के बाद रुकावट पैदा करता है। यह एक सीमा रेखा होती है जो स्टॉक मूल्य गतिविधि को ऊपर जाने से रोकती है।

Resistence Line को चार्टिंग के माध्यम से बनाया जाता है और यह चार्टिस्ट और तकनीकी विश्लेषक द्वारा स्टॉक मूल्य गतिविधि का विश्लेषण करने के लिए उपयोग किया जाता है। Resistence Line के संबंध में एक महत्वपूर्ण बात यह है कि जब एक स्टॉक मूल्य रेसिस्टेंस लाइन को तोड़ता है, तो यह एक बड़ा उतार-चढ़ाव शुरू करता है और स्टॉक मूल्य गतिविधि में एक नया ऊपरी स्तर तय करता है। जो स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले व्यक्तियों को उनकी व्यापार रणनीति तय करने में मदद करता है।

चलिए इसको भी एक उदाहरण के साथ समझते हैं :
जैसे की वेदांता कंपनी के बारे में बात करें तो इस कंपनी में 321 रु का स्ट्राइक प्राइस एक Resistance का काम कर रही है। जैसा चित्र में दिखाया गया है। जिसमे वेदांता का शेयर प्राइस हर बार 321 रु को सिर्फ touch कर के निचे आ जा रहा है।

Support and Resistance in Hindi
Resistance क्या होता है ?

Support and Resistance in Hindi I सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस इन हिंदी 2023 

Resistance Line को Draw कैसे करते हैं ?

Support Line की तरह ही Resistance Line को draw कर सकते हैं। अगर किसी स्टॉक का शेयर प्राइस किसी खाश स्ट्राइक प्राइस ( माना की 321 रु ) से तीन बार या उससे अधिक बार निचे आ रहा हो तो वह स्ट्राइक प्राइस उस शेयर का Resistance बन जाता है। अब Resistance Line को Draw करने के लिए 321 रु के स्ट्राइक प्राइस पर एक Horizontal Line Draw करना होगा जो उस शेयर के लिए Resistance कहलाता है। .
Support and Resistance in Hindi I सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस इन हिंदी 2023
.आप Trading View सॉफ्टवेयर की मदद से Resistance Live Draw कर सकते हैं। जैसा की चित्र में दिखाया गया है।

Trend Line क्या होता है ?

शेयर मार्केट में ट्रेंड लाइन एक तकनीकी विश्लेषण उपकरण होता है जो स्टॉक मूल्य के आंशिक या संपूर्ण गतिविधि का विश्लेषण करने के लिए उपयोग किया जाता है। ट्रेंड लाइन चार्टिंग के माध्यम से बनाया जाता है और यह स्टॉक मूल्य गतिविधि को ग्राफिकल रूप से दिखाता है। ट्रेंड लाइन का उपयोग स्टॉक मूल्य गतिविधि की दिशा, ताकत और रिवर्सल प्वाइंट की खोज करने के लिए किया जाता है।

ट्रेंड लाइन आमतौर पर उद्योग के उपयोगकर्ताओं द्वारा उपयोग किया जाता है ताकि वे भविष्य की मूल्य गतिविधि के प्रोस्पेक्ट्स और एंट्री और एग्जिट प्वाइंट का विश्लेषण कर सकें। ट्रेंड लाइन एक बड़े स्तर पर व्यापक तकनीकी मॉडलों का एक अंग है जो शेयर बाजार में उपयोग किया जाता है।
NOTE :- Trend Line दोनों ट्रेंड लाइन के लिए इस्तेमाल किया जाता है Up Trend और Down Trend के लिए।

Support and Resistance in Hindi I सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस इन हिंदी 2023Support and Resistance in Hindi I सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस इन हिंदी 2023

Support and Resistance in Hindi I सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस इन हिंदी 2023

Trend Line को Draw कैसे करते हैं ?

एक सही Trend Line Draw करने के लिए आपको Up Trend या Down Trend के Higher Low या Lower High के किन्ही तीन point को Touch करते हुवे एक सीधा रेखा खींच कर एक उत्तम Trend Line बना सकते हैं। जैसा की ऊपर चित्र में दिखाया गया है। यदि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ लिए हैं तो कमेंट कर के जरूर बताये की Support and Resistance पोस्ट कैसा लगा। मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको कुछ न कुछ जरूर सिखने को मिला होगा।

Leave a Comment