Jharkhand District Level Vacancy 2023 | झारखण्ड में जिला स्तर पर निकली 12वीं पास के लिए भर्ती

Jharkhand District Level Vacancy 2023: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा निर्गत मिशन वात्सल्य योजना गाईडलाईन के आलोक में झारखण्ड सरकार द्वारा जिला स्तरीय विभिन्न पद यथा जिला बाल संरक्षण इकाई में संरक्षण पदाधिकारी गैर संस्थागत देख-रेख परामर्शदाता, सामाजिक कार्यकर्ता, लेखापाल, आंकड़ा विशलेषक, सहायक-सह-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, आउटरीच कार्यकर्ता एवं किशोर न्याय बोर्ड में सहायक सह डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों पर एक वर्ष के लिए अनुबंध पर नियुक्ति हेतु राज्य के सभी योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। झारखण्ड जिला स्तरीय भर्ती 2023 का सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से निचे दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें ।

Jharkhand District Level Recruitment 2023: Overview

VacancyJharkhand District Level Vacancy 2023
AuthoritySocial Welfare Department (DC Office Bokaro)
Post NameVarious Post
Eligible12th, Graduate, Post Graduate.
Job LocationBokaro, Jharkhand
Apply forAll Districts Candidates
Age Limit18-45 Years
SalaryRs. 27804/-
Apply ModeOffline
Apply Start DateStarted
Apply Last Date28.11.2023
Application FeeNil
Official Websitehttps://bokaro.nic.in/

 

How to Apply Jharkhand District Level Vacancy 2023

  • आवेदन केवल ऑफलाइन के माध्यम से स्वीकार किया जायेगा।
  • सर्वप्रथम अभियार्थी निचे दी गई लिंक से आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
  • आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि दिनांक 28.11.2023 के अपराह्न 5:00 बजे तक है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
  • जिला स्तरीय पदो के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र रजिस्टर डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से निचे दिए गए पते पर भेजा जा सकता है।
  • यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक पदो के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आवेदन करना अनिवार्य होगा।
  • आवेदन के लिफाफे पर पद का नाम एवं विज्ञापन संख्या अंकित करना अनिवार्य होगा।
  • सभी शैक्षणिक योग्यतायें राज्य / केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान यथा UGC / AICTE / DEB (Distance Education Bureau) से मान्यता प्राप्त संस्थान का ही मान्य होगा।
  • अभ्यर्थी का किसी अंक प्रमाण पत्र में ग्रेड / सी०जी०पी०ए० का उल्लेख हो तो अभ्यर्थी द्वारा अपनेसंबंधित विश्वविद्यालय / संस्थान से उसे अंक / प्रतिशत में अंतरण कराकर प्रमाण पत्र समर्पित करना अनिवार्य होगा।
  • आवेदन पत्र के साथ निम्न प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा:-
    • आधार कार्ड।
    • शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकपत्र एवं प्रोविजनल सर्टिफिकेट।
    • अनुभव प्रमाण पत्र।
    • कम्प्यूटर प्रवीणता से संबंधित प्रमाण पत्र।
    • आयु की गणना के लिए मैट्रिक का प्रमाण पत्र / अंक पत्र।
    • ऑनलाईन स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र।
    • ऑनलाईन जाति प्रमाण पत्र।

आवेदन भेजने का पता

समाज कल्याण शाखा, कमरा नं०-07 जिला समाहरणालय, बोकारो, कैम्प-2 पिन नं0-827001

Important Links

Application FormClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

 

Learn More >>>

 

 

3 thoughts on “Jharkhand District Level Vacancy 2023 | झारखण्ड में जिला स्तर पर निकली 12वीं पास के लिए भर्ती”

Leave a Comment